Best Event Blogging Templates for Indian Festivals

Best Event Blogging Templates for Indian Festivals

Event Blogging

हेलो दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है कि भारत एक त्योहारों भरा देश हैं. यहां पर हर महीने कर प्रकार के त्यौहार मनाए जाते हैं. तो प्रत्येक त्यौहार पर आपने देखा होगा कि हमारे जो WhatsApp और Facebook पर हमें त्योहारों की Wishes Link मिलती है जिस पर हम अपना नाम टाइप करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. यहां पर आप अपने दोस्तों को बधाई देने के साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो.

आपने कई बार देखा होगा कि जब भी हम अपना नाम टाइप करके नेक्स्ट करते हैं तो वहां पर आपको कई सारे Ads देखने को मिलते हैं. यह दोस्तों एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसके जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हो त्योहारों के सीजन में. ऐसे ही दोस्तों Event Blogging कहते हैं.

तो दोस्तों आज हम लाए आपके लिए बहुत सारे फेस्टिवल टेंप्लेट जिसे आप अपनी वेबसाइट में या अपने ब्लॉक के अंदर Direct Insert कर उस पर अपना ऐडसेंस लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो. आपको यहां पर मिल जाएंगे कई सारे Festival Templates जैसे होली, दिवाली, रक्षाबंधन, नवरात्रि, दशहरा, और भी बहुत सारे आकर्षक टेंप्लेट. जिसे अपनी वेबसाइट पर लगाना बहुत ही आसान है. इसे अपनी वेबसाइट पर लगाने का तरीका नीचे दिया गया है.

How To Add Event Blogging Templates to Our Blog

1 सबसे पहले अपने Blog या Website की रूट डायरेक्टरी ओपन कर ले

2 यहां पर आपको Public HTML फोल्डर ओपन करना है

Event Blogging script

3 यहां आप अपनी इच्छा अनुसार एक Folder Create कर ले

Event Blogging script

4 अब अपनी टेंपलेट की फाइल इस फोल्डर में अपलोड करें

Event Blogging script Event Blogging script

5 अब अपनी वेबसाइट पर इस फोल्डर को ओपन करें जैसे www.example.com/your folder name

6 यहां अपने फोल्डर का नाम वही डालना है जो आपने Public HTML File में क्रिएट किया था

 

ऊपर दी गई प्रोसेस को अच्छी तरह से समझ गए होंगे और आप इस तरीके से अपना टेंपलेट जो अपनी Blog के अंदर Insert कर देंगे. फिर भी अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है या Error आता है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं.

Popular Event Blogging Templates

वैसे तो हमने कई सारे त्योहारों के लिए टेंपलेट तैयार किए हैं फिर भी अगर आपको किसी त्यौहार का Templates नहीं मिल रहा है तो आप में कमेंट में बता सकते हैं हम आपके लिए संबंधित त्यौहार के लिए टेंपलेट तैयार कर देंगे.

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप भी Event Blogging के लिए अच्छा सा Template ढूंढ रहे हैं तो आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं यहां हमने कुछ  Event Blogging के लिए Templates तैयार किया है जिन्हें आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा सकते हैं धन्यवाद.

Leave a Reply